मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- थाना क्षेत्र के एनएच-34 बाईपास विदुर आश्रम के समीप कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से उठने वाली लपटों से क्षेत्र में दहशत फैल गई। कई किलोमीटर दूर तक काले धुआं का गुबार देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कबाड़ गोदाम में प्लास्टिक, गत्ता, अखबारी रद्दी व अन्य ज्वलनशील सामानों के चलते अग्निशमन विभाग को घंटों आग बुझाने को मशक्कत करनी पड़ी। आग फैलने से पूर्व कर्मचारियों व गोदाम में बंधी पांच गायों व तीन गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया गया। आग से लाखों रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है। कस्बा के इटावा रोड बाईपास निवासी विपिन मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा छिबरामऊ तिराहा पर कबाड़ की दुकान किए हुए हैं। उनका एक गोदाम विदुरआश्रम के समीप है। दीपावली के ...