सहारनपुर, नवम्बर 19 -- थाना मंडी क्षेत्र के शंकलापुरी रोड स्थित एक कबाड़ गोदाम में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। विश्वास नगर स्थित वसीम पुत्र अब्दुल रहमान के मकान में बने पन्नी और कबाड़ के गोदाम में आग लग गई थी। गोदाम से उठते धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत बेहट रोड स्थित फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और बिना देरी किए आग बुझाने में जुट गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने पूरे अभियान की निगरानी की। कुछ समय की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई जबकि गोदाम में रखे पन्नी और कबाड़ का सामान आग की चपेट में जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना की, क...