प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के कायस्थ पट्टी गांव निवासी मक्खन लाल उमरवैश्य की लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर घर से कुछ दूर पर कबाड़ का गोदाम है। रविवार रात चोरों ने कबाड़ के गोदाम का गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे कीमती कबाड़ को उठा ले गए। साथ ही गल्ले में रखें 10 हजार नकद चुरा ले गए। सोमवार सुबह अपने गोदाम पर पीड़ित पहुंचा तो गेट का ताला टूटा था। अंदर देखा तो कबाड़ के साथ गल्ले का ताला टूटा था। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि चोरी के घटना की शिकायत मिली हुई है। मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...