अलीगढ़, नवम्बर 8 -- 18-20 लाख का कबाड़ जलकर खाक, दमकल की देरी पर फिर उठे सवाल, दो घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू अकराबाद, संवाददाता। शुक्रवार दोपहर नेशनल हाईवे पर कोतवाली के निकट स्थित एक कबाड़ के बड़े गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में करीब 18 से 20 लाख रुपये का कबाड़ का सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम स्वामी कलीम खां पुत्र सलीम खां, जो पिछले पांच-छह वर्षों से कबाड़ का व्यापार कर रहे हैं, ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद जब वे गोदाम पर लौटे, तभी गोदाम के पीछे के हिस्से से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। गोदाम में कागज, गत्ता, प्लास्टिक और लोहे का सामान भरा होने से आग तेजी से फैल गई। कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम धू-धू कर जल उठा। हाईवे पर उठते...