गोरखपुर, जून 26 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुटहवाइनार में बुधवार शाम को एक कबाड़ के दुकानदार से मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। कबाड़ी पर ट्रक का चोरी समान खरीदने का आरोप लगाया गया था। बताया गया कि कबाड़ी के यहां चोरी का सामान नहीं मिला। आरोप लगाने वाले व कबाड़ी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके कुछ देर मारपीट हुई, जिसमें कबाड़ दुकानदार वकील गुप्ता व उसके भाई संजय गुप्ता को चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...