गढ़वा, जुलाई 5 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर थाना में पिछले गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित कबाड़ी दुकान के पास से सेल कंपनी के स्क्रैप के साथ तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा था। मामले में अबतक सेल या किसी अन्य पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। इस कारण पुलिस ने तीनों नाबालिगों से आवश्यक पूछताछ के बाद उनके अभिभावकों से बांड भरवाकर छोड़ दिया। मालूम हो कि क्षेत्र में लंबे समय से बिना किसी अनुमति के कबाड़ी दुकानें चल रही हैं। जहां चोरी या अवैध तरीके से लाया गया स्क्रैप खुले तौर से बेचा और खरीदा जाता है। मामला प्रकाश में आने के बाद भयवश दोनों अवैध कबाड़ी दुकानदारों ने शु्क्रवार की रात और शनिवार को दिन में ही छोटी-बड़ी गाड़ियों से अपने दुकानसे लोहा और वैध-अवैध कबाड़ हटाना शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन...