वाराणसी, अक्टूबर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सरैया निवासी 28 वर्षीय नौशाद का शव खून से लथपथ हालत में मिला। युवक की बेरहमी से हत्या सिर कूंचकर हत्या की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव के आसपास के क्षेत्र को सील कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है, ताकि साक्ष्य सुरक्षित किए जा सकें। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, जूते के निशान और पास में मिले ईंट-पत्थरों की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या काफी नजदीक से की गई है। नौशाद के सिर पर भारी वस्तु से वार किए गए हैं। फि...