चतरा, नवम्बर 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कबरा पंचायत सचिवालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का जेएमएम जिलाध्यक्ष सह कबरा मुखिया नीलेश ग्यासेन एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया गया। शिविर का उद्घाटन जेएमएम जिलाध्यक्ष सह कबरा मुखिया नीलेश ग्यासेन ने दीप प्रज्वलित कर किया ।जहां शिविर में 38 रक्तवीरों ने रक्तदान किया ।रक्तदान करने के लिए क्षेत्र के जनता ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। बताया गया है कि प्रखंड क्षेत्र में पहला बार 38 युनिट रक्त संग्रह किया गया ।वहीं मुखिया नीलेश ग्यासेन ने कहा कि रक्तदान करना बहुत अच्छी बात है और अति आवश्यक भी है। रक्त की आवश्यकता किसी को भी पड़ सकती है। इमरजेंसी में और उसके लिए ब्लड बैंक में खून का होना जरूरी है। इसीलिए विभिन्न क्षेत्रों में लगातार ब्लड डोनेशन कैंप लगाय...