अमरोहा, अप्रैल 30 -- द आर्यस जोया में बुधवार को बालक एवं बालिका वर्ग का अंतर्सदनीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग का प्रथम मैच अग्रिम सदन और अपराजित सदन के बीच हुआ, अपराजित सदन विजयी रहा। दूसरा मैच अपराजित सदन व अगम्य सदन के बीच खेला गया, अगम्य सदन की जीत हुई। फाइनल मैच में अपराजित सदन ने अगम्य सदन से जीत दर्ज की। बालक वर्ग का फाइनल मैच अगम्य व अतुल्य सदन के बीच खेला गया, अगम्य सदन ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग में अपराजित सदन की ओर से सना, याक्षी, नवजोत, तन्वी, अनु, ओजस्वी, हंसिका, चारुल, आरती, आशी आदि छात्राएं शामिल रहीं जबकि बालक वर्ग की टीम में अगम्य सदन की ओर से सक्षम, अर्पित, रचित, आदित्य, समीर, शांतनु, लक्ष्य, देवांश, जयंत व अंश धारीवाल आदि छात्र शामिल रहे। प्रधानाचार्य आदेश सिंह, प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कु...