अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री शेखर सर्राफ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हो रही "अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग सीजन-4" को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रथम चरण का ट्रायल पांच अगस्त को लिया जाएगा। जिसके लिए 200 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। चयन ट्रायल के लिए सेठ जयपुरिया स्कूल, आगरा रोड को स्थल के रूप में चुना गया है। जहां पांच अगस्त को सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा। प्रतिभागियों को अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। पंजीकरण के पश्चात उन्हें मुख्य ऑफिसियल गजेन्द्र तिवारी को रिपोर्ट करना होगा। चयन प्रक्रिया ठीक 10:00 बजे से मैदान में आरंभ होगी। आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने स्पष्ट किया कि चाहे कोई खिलाड़ी पिछले सीजन-3 की टीम का हिस्सा रहा...