बांदा, अप्रैल 21 -- बांदा,संवाददाता। स्पोर्ट स्टेडियम में सोमवार को कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें कई टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में स्टेडियम योद्धा टीम विजेता रही। जिसे पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। मैत्री मैच का मुकाबला स्टेडियम योद्धा कृषि विद्यालय ग्रीन के बीच हुआ। जिसमें स्टेडियम योद्धा दो अंको से विजई हुई। दूसरा मैच स्टेडियम बांदा कृषि विद्यालय रेड के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला स्टेडियम योद्धा और विद्यालय रेड के बीच हुआ।जिसमें स्टेडियम योद्धा ने 9 पॉइंट से मैच जीत लिया। कृषि विद्यालय की तरफ से हर्षित रविंदर का अच्छा प्रदर्शन रहा है।वही स्टेडियम योद्धा की तरफ से लवकुश सिद्धांत पांडेय, राज,उमेश,सत्यम का सराहनीय प्रदर्शन रहा।इस दौरान कमल सिंह यादव,शिव कुमार गुप्ता,अभिषेक यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...