काशीपुर, सितम्बर 19 -- जसपुर, संवाददाता। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में इस बार कबड्डी का ताज प्राथमिक विद्यालय सूत मिल ने अपने नाम किया, जबकि खो-खो में राउप्रावि मिस्सरवाला विजेता बना। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को राउप्रावि नारायणपुर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी बीईओ हरिबाबू निरंजन ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंश ने स्वर्ण, आरिस ने रजत और आदिल ने कांस्य पदक जीता। 200 मीटर में मोहम्मद रिहान प्रथम, आयन द्वितीय और अलसमद तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में अयान ने गोल्ड, सूरज ने सिल्वर और रिहान ने ब्रॉन्ज हासिल किया। लंबी कूद में अंश ने स्वर्णिम छलांग लगाई। बालिका वर्ग में 100 मीटर में जैनब प्रथम और सानिया द्वितीय रहीं। 200 मीटर में सृष्टि ने गोल्ड, माही ...