प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 3 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ की टीम ने प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में सांगीपुर की टीम को हराकर खिताब जीत लिया। विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड और नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। शनिवार को सांगीपुर में सूरज सिंह स्मारक कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में अमेठी, कालिकन धाम, उदयपुर, लालंगज, ऑक्सफोर्ड एकेडमी, कलुआ घाट लखनऊ समेत कुल नौ टीमो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच सांगीपुर और सेवन स्टार उदयपुर के बीच खेला गया। सांगीपुर की टीम ने उदयपुर को 22/15 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला सांगीपुर और लखनऊ की टीम के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम ने सांगीपुर को हराकर खिताब जीत लिया। सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक राकेश प्रताप सिंह, नागेश प्रताप ...