शामली, नवम्बर 20 -- एसडीएस कांवेंट स्कूल में चल रही खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दम-खम दिखाते हुए विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता में विजेता बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। एसडीएस कांवेंट स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के छठे दिन प्राथमिक व पूर्व प्राथमिक स्तर के छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें सर्वप्रथम कब्बडी बालक वर्ग में भगत हॉउस विजेता तथा विवेकानंद हॉउस उपविजेता रहे। इसके बाद खो-खो में भगत हॉउस विजेता तथा सुभाष हॉउस उपविजेता रहे । इसके बाद टैगऑफ वॉर बॉयज में सुभाष हॉउस विजेता व विवेकानंद हॉउस उपविजेता और गर्ल्स में भगत हाउस विजेता व विवेकानंद उपविजेता रहे। इसके बाद पूर्व प्राथमिक लॉन्ग रेस में शिवांश प्रथम,हुस...