हरिद्वार, जून 1 -- आदर्श बाल इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी हरिद्वार और आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट के तत्वावधान में वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर के 300वीं जयंती पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बहादुरपर जट्ट ए टीम ने बहादुरपुर जट बी टीम को आठ अंकों से हराया। रविवार को वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती के अवशर पर बहादुरपुर जट्ट के आदर्श बाल सदन इंटर कालेज की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में बहादरपुर जट की ए टीम ने 28 अंक बनाए। जबकि, बहादुरपुर जट्ट की बी टीम ने 20 अंक ही बनाए। ए टीम को विजय घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया उन्होंने कहा कि कबड्डी भारत का राष्ट्रीय खेल है। खिलाड़ियों को खेल के स...