मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। सिकंदरपुर स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एवं खेल भवन में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को कबड्डी एवं शतरंज खेलों का आयोजन हुआ। कबड्डी पुरुष वर्ग में बंदरा प्रखंड और महिला वर्ग में कुढ़नी की टीम विजेता बनी। खेल प्रारंभ होने से पूर्व जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। महोत्सव 25 दिसंबर तक चलेगा। आज खेले गए मैचों के परिणाम शतरंज अंडर-18 बालक वर्ग में प्रथम त्रिशांत कुमार, द्वितीय यश रमन, तृतीय शीलभद्र लाभ रहे। शतरंज अंडर -18 बालिका वर्ग में प्रथम भानु रंजन, द्वितीय आरोम्या रंजन, तृतीय स्थान समैरा ने प्राप्त किया। शतरंज पुरुष वर्ग में प्रथम पवन सिंह, द्वितीय राजीव रंजन, तृतीय आकाश कुमार रहे। महिला वर्ग में प्रथम मिधात्त रहमान, द्वित...