काशीपुर, जनवरी 2 -- जसपुर। खेल महाकुंभ की तीन दिवसीय विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी के प्रथम दिन अंडर 14 बालक-बालिकाओं की स्पर्धा में कड़ाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। न्याय पंचायत पूरनपुर के पीएम श्री नेहरू राइका महुआडाबरा की बालिकाओं की कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीता। शुक्रवार को जेनेसिस स्कूल के खेल मैदान में आयोजित चैंपियनशिप ट्रॉफी का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने किया। उन्होंने कहा खेल न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। बल्कि मानसिक, भावनात्मक, सकारात्मक दृष्टिकोण, शारीरिक क्षमता, आध्यात्मिक दृष्टिकोण के साथ ही प्रेरणा बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। इसलिए हर बच्चे को खेलकूद की गतिविधियों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करना चाहिए। खेल समन्वयक केशव सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ अंडर 14 ब...