विकासनगर, अक्टूबर 11 -- सहोदय अंतर्विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता के जूनियर बालिका वर्ग में द एनफील्ड स्कूल चैंनियन बना। अनुनाद पब्लिक स्कूल रनरअप रहा। प्रतियोगिता में एनफील्ड स्कूल के अतिरिक्त सहोदय के अंतर्गत आने वाले 15 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को एनफील्ड स्कूल के मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य ओपी चुग, चेयरपर्सन बिजोया सिंह ने दीप जलाकर किया। टीमों को दो पूल में विभाजित किया गया था। पूल ए से द एनफील्ड स्कूल और ब्राइट एंजेल स्कूल तथा पूल बी से अनुनाद पब्लिक स्कूल एवं सेपियन्स स्कूल विकासनगर ने शीर्ष चार में जगह बनाई। द एनफील्ड स्कूल तथा अनुनाद पब्लिक स्कूल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जिसमे द एनफील्ड स्कूल ने जीत हासिलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेपियन्स स्कूल विकासनगर ने प्रतियोगिता में तृतीय ...