संभल, सितम्बर 18 -- कस्बा जुनावई के जनता इंटर कालेज में गुरुवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आठ संकुल स्थानों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जुनावई की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान बबराला संकुल एवं जुनावई संकुल के बीच मुकाबले में बबराला ने पहला स्थान तो जुनावई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में जुनावई संकुल ने पहला स्थान तो बबराला संकुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में जुनावई संकुल ने पहला स्थान तो बबराला संकुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका सीनियर वर्ग में चंदौसी संकुल ने पहला स्थान प्राप्त किया तो बबराला संकुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिक...