देवरिया, सितम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को सदर ब्लॉक की न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय खोराराम में आयोजित हुई। इसमें दौड़, खो-खो और कबड्डी में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। खंड शिक्षाधिकारी देवमुनि वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जूनियर वर्ग की कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोराराम और बालिका में बढ़या की टीम चैंपियन बनी। समूह गान में लाली, शिवानी और वंदना ने बाजी मारी। निर्णायक अशोक कुमार मल्ल, प्रवीण सिंह और शिवचंद प्रजापति रहे। इस दौरान शिक्षक गोविंद सिंह, आनंद श्रीवास्तव, हेमंत प्रजापति, धर्मेंद्र मद्धेशिया, संगीता खरवार, श्वेता पांडेय और कमलेश यादव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...