हाथरस, सितम्बर 8 -- हाथरस। दाऊजी मेला के दंगल प्रांगण में पहली बार हुई महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें हाथरस, मथुरा, आगरा व गाजियाबाद आदि जिलों की टीमों ने भाग लिया। विभिन्न जिलों की टीमों ने उत्साह पूर्वक खेल दिखाया। पहला मैच आगरा तथा अलीगढ़ की टीमों के बीच हुआ, जिसमें आगरा की टीम ने टॉस जीता। दूसरा मैच हाथरस की उड़ान अकादमी तथा आरपीएम की टीम ने खेला। तीसरा मैच मथुरा और शहर के रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज के बीच हुआ। वहीं चौथा मैच डीएलपी मुरसान तथा गाजियाबाद के बीच हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक अंजुला माहौर तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने मॉ सरस्वती के छवि चित्र पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजिका रितु गौतम ने कार्यक्रम अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, विशिष्ट अतिथ...