चम्पावत, सितम्बर 26 -- शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और जूनियर स्तर की खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कोलीढेक की टीम विजेता बनी। इससे पूर्व बीईओ घनश्याम भट्ट ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुक्रवार को जीआईसी खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता हुई। 50 मीटर दौड़ प्राथमिक में नमन, अमान, पवन, सौ मीटर में नमन, अमान, पवन, 400 मीटर में पवन और योगेश विजेता बने। लंबी कूद में पवन, प्रकाश, कमल, खो-खो में कोलीढेक विजेता व बसकुनी उपविजेता बना। बालिका 50 मीटर में अंकिता, गीतांजली, प्रिया, सौ मीटर में अंकिता, प्रिया, सुहानी, 200 मीटर में अंकिता, दिया, गीतांजलि, 400 मीटर गीतांजलि, दिव्या, आरूषी, कबड्डी में कोलीढेक विजेता और किमतोली उपविजेत, खो-खो में बसकुनी विजेता और किमतोली उपविजेता बना। उच्च प्राथमिक सौ मीटर में हिमानी, काजल...