कटिहार, सितम्बर 28 -- कटिहार, एक संवाददाता। फारबिसगंज स्थित फारबिसगंज कॉलेज में इंटर कॉलेज कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न कालेज के प्रतिभागियों ने कबड्डी में प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच केबी झा कॉलेज तथा एएनएस निस्ता के बीच खेला गया । जिसमें केबी झा कॉलेज की टीा को 42 स्कोर तथा एएनएस निस्ता को 20 स्कोर प्राप्त हुआ। सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद फाइनल मैच केबी झा कॉलेज और एमजेएम महिला कॉलेज की टीम के बीच खेला गया । जिसमें के केबी झा कॉलेज की टीम को 32 पॉइंट मिला जबकि एमजेएम महिला कॉलेज को मात्र 6 पॉइंट मिला। इस प्रकार से केबी झा कॉलेज इंटर कॉलेज कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विजय घोषित किया गया । फाइनल मैच जीतने वाले टीम में शामिल खिलाड़ियों में नंदनी कुमारी (कप्तान...