मऊ, जून 19 -- सूरजपुर। मधुबन तहसील अंतर्गत बंधनपुर ग्रामसभा में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच में आरा और मऊ की टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में मऊ की टीम ने आरा को 18 के मुकाबले 10 अंक से हराकर विजेता बना। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवदेनी उर्फ साधु ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक शशिचंद विश्वकर्मा आयोजक ने कहा कि कबड्डी टूर्नामेंट आगे भी कराया जाएगा। जिससे युवाओं में ऊर्जा का संचार हो सके। इस अवसर पर सुनील मौर्या, गोपीचंद, हरिवंश मौर्य, हरिओम शर्मा, विकास गुप्ता, अशोक यादव, हरिश्चंद्र राजभर, रेफरी अमरदीप यादव, राजीव यादव, सुमंत यादव, शिवांश गुप्ता, रणधीर निगम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...