जहानाबाद, जून 5 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित गांधी मैदान में बुधवार की रात नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अथमल गोला और आजाद चौक के बीच खेला गया। दोनों टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। अथमल गोला के खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन कर मैच स्कोर 6 पॉइंट से जीत लिया है। पुरस्कार वितरण जदयू नेता प्रिंस कुमार केसव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को कबड्डी खेल खेलना चाहिए यह हमारे परंपरागत खेल है। आज के समय में इस खेल में भारत विश्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। खेल के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर जदयू नेता श्वेता शर्मा, धनंजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे। खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जहानाबाद नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अज़हा ( बक़र...