अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री शेखर सर्राफ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी महासंग्राम सीजन-4 की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को आगरा रोड स्थित श्री शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में किट विमोचन एवं पिक्चर ड्रा किया गया। इस अवसर पर सभी टीम कप्तानों ने शपथ ग्रहण किया और प्रायोजकों ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक संदेश दिए। आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने बताया कि महासंग्राम का भव्य उद्घाटन समारोह 19 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ अस्पताल के निकट मैदान पर होगा। शुभारंभ गणेश वंदना, राष्ट्रीय गीत और स्वर्गीय श्री शेखर सर्राफ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रंगा रंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। समारोह में सभी टीम प्रायोजकों का सम्मान भी किया जाएगा। पहला उद्घाटन मैच सुबह 11 बजे म...