अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कबड्डी महासंग्राम के चौथे सीजन की तैयारियों के बीच गुरुवार को आगरा रोड स्थित श्री शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल में पांच फुट ऊंची ट्रॉफी का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व स्व. शेखर सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विशाल ट्रॉफी का अनावरण सीजन-3 की विजेता टीम के प्रायोजक एवं आभा ग्रुप ऑफ होटल्स के स्वामी अखिल गुप्ता, आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने संयुक्त रूप से किया। ट्रॉफी अनावरण के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बना। सीजन-3 की विजेता टीम के प्रायोजक अखिल गुप्ता ने कहा कबड्डी केवल खेल नहीं, यह जज़्बात और परंपरा से जुड़ा हुआ है। आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने कहा कबड्डी महासंग्राम केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का हमारा...