मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबा। जीके गॉड कृष्णा पब्लिक स्कूल में विद्यालय स्तर पर कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन तथा शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टीम रोनल ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टीम ईशान द्वितीय स्थान पर रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने विजेता एवं प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...