बाराबंकी, जनवरी 22 -- रामनगर। यूनियन इंटर कॉलेज के मैदान में बृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नायब तहसीलदार विजय तिवारी, यूनियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. बीपी सिंह, विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत वर्मा और सूरतगंज से अभिनव सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह प्रतियोगिता विवेकानंद जयंती से शुरू होकर सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रखंड रामनगर, सूरतगंज और मसौली की टीमों सहित गणेशपुर, बिलखिया, कटियारा, नचना और पीजी कॉलेज की कुल सात टीमों ने भाग लिया। पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। रामनगर की टीम ने नचन...