अलीगढ़, सितम्बर 19 -- कबड्डी टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन अलीगढ़। अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार सब जूनियर बालिका वर्ग का ट्रायल हुआ। इसमें 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। 14 खिलाड़ी व दो अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया। सचिव मोहम्मद अली ने बताया कि चयनित टीम 24 से 26 सितंबर तक कासगंज में आयोजित समन्वय उत्तर प्रदेश मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम लीग कम नॉकआउट पद्धति से मैच खेलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...