कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनुपर, हिन्दुस्तान संवाद। मैनपुर में प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला कबड्डी 12 से और सीतापुर में प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष कबड्डी का आयोजन 19 से 21 नवम्बर तक मध्य होगा। मंडलीय टीम के चयन के लिए जिला स्तरीय सीनियर महिला ट्रायल्स एवं सीनियर पुरुष ट्रायल्स नौ नवम्बर को जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी में, मंडल स्तरीय सीनियर महिला ट्रायल्स का 10 नवंबर को अपरान्ह् 12:00 बजे एवं सीनियर पुरुष ट्रायल 13 नवंबर को अपरान्ह् 12:00 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में किया जाएगा। जानकारी उप क्रीड़ाधिकारी कौशाम्बी अजय प्रताप साहू ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...