समस्तीपुर, जुलाई 8 -- समस्तीपुर। बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत मशाल खेल प्रतियोगिता श्री कृष्णा उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय जितवारपुर के खेल मैदान में दूसरे दिन सोमवार को प्रखंड स्तरीय अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के बालक संवर्ग का कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया । नेतृत्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत निर्णायक मंडल के सुभीत कुमार सिंह, विनय कुमार विनय, रजनीश कुमार पांडे, रेणु कुमारी, वंदना कुमारी, खुशबू कुमारी के द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से ट्राई सीट तैयार कर सात- सात की संख्या में प्रतिभागियों के ग्रुप के बीच टॉस के माध्यम से रेडर व डिफेंडर से कबड्डी खेल शुरू कराया गया और चयन प्रक्रिया पूरी की गई । अंडर 14 और अंडर-16 में प्रखंड के 32 क्लस्टर रिसोर्स सेंटर में से दस-दस टीम ने भाग लिया। इस ...