गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर। क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिकाओ की कबड्डी प्रतियोगिता 24 से 26 सितम्बर तक कासगंज में आयोजित की जा रही है। जिसका जिला स्तरीय चयन शुक्रवार को नेहरु स्टेडियम गोराबाजार के परिसर में किया गया। कबड्डी खेल में कुल 25 बालिकाओ ने प्रतिभाग किया। जिसमें चयनित 10 बालिकाओ का चयन किया गया। अब मण्डलीय चयन में 22 सितंबर को सुबह 8.30 बजे तक डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें चयनित बालिकाए सृष्टि कुशवाहा, मधुबाला, आदित्य राजभर, गुनगुन, जागृति यादव, पिंकी, नेहा यादव, प्रज्ञा पाण्डेय, सोनी राजभर एवं काजल है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...