जौनपुर, दिसम्बर 16 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। महिला कबड्डी टीम ने 52वीं सीनियर महिला ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सोमवार को मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदी परिसर में खिलाड़ियों का भव्य सम्मान किया गया। रविवार को प्रयागराज के जोन-डी भूसलपुर धनपुर, हंडिया में आयोजित प्रतियोगिता में जौनपुर की टीम ने पहली बार उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी एसोसिएशन एवं विद्यालय स्टाफ की ओर से स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सम्मान समारोह में एआरपी विनीत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक रमेश चंद यादव, जिला कबड्डी एसोसिएशन क...