गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम। रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज में मंगलवार को कबड्डी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पुष्पा अंतिल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसमें गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कबड्डी के इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में द्रोणाचार्य कॉलेज के महिला और पुरुष वर्ग दोनों टीमें चैंपियन थी। कबड्डी के पुरुष टीम के कप्तान लोकेश, उप कप्तान प्रदीप, विशेष, सुमित, विक्की, हेमंत, सचिन, प्रिंस, तमन, हैप्पी, चिराग, पंकज, सुंदर, अंकित सैनी जैसे खिलाड़ी शामिल थे। महिला टीम में कप्तान हिमांशी, उप कप्तान रितिका, संध्या, तस्लीमा, काजल, सपना, गायत्री, आशिका, ममता, संतोष, मुस्कान, रिया, नियाज़ और गरिमा जैसी खिलाड़ी शामिल थीं। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पा अंतिल ने खिलाड़ियों को फुल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत कर सम्मान किय...