गढ़वा, अप्रैल 18 -- मझिआंव। प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल मोरबे के कक्षा 8 के छात्र अंकुश कुमार ने 34वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। स्कूल प्राचार्य सह शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार मौर्य ने बताया कि 27 मार्च से 30 मार्च तक बिहार के गया जिले में राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उसमें झारखंड टीम की तरफ से स्कूल के छात्र अंकुश कुमार का चयन किया गया था। वहां उसके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। उसके राष्ट्रीय टीम में शामिल होने पर हेडमास्टर के अलावा सहायक शिक्षक राजेश कुमार तिवारी, रामसागर शुक्ला, जितेंद्र कुमार, राजकिशोर मेहता, तौसिफ रजा, हरेंद्र कुमार रवि सहित अन्य ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...