बिहारशरीफ, मई 5 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स : राजगीर खेल परिसर में दूसरे दिन खेले गये 8 मुकाबले बालक वर्ग में बिहार ने हासिल की 74 अंकों से प्रचंड जीत पहला मैच ड्रा रहने के बाद जमकर पसीना बहा रही बालिका टीम दोनों वर्गों में टॉप की 8 टीमों के बीच हो रहे रोमांचक मुकाबले फोटो: कबड्डी 01-राजगीर खेल परिसर में सोमवार को पूल बी बालक वर्ग में भिड़ते बिहार व गोवा के खिलाड़ी। कबड्डी 02-राजगीर खेल परिसर में सोमवार को पूल बी बालिका वर्ग में मुकाबला करती यूपी और तामिलनाडु की टीम। राजगीर/बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। राजगीर खेल परिसर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कबड्डी का जलवा दिख रहा है। मैट पर खिलाड़ी एक-दूसरे से जोर-आजमाईश कर रहे हैं। दर्शकों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब वाली कहावत बदलकर खेलोगे कूदोगे तो बनोगे ...