टिहरी, अक्टूबर 5 -- तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय चम्बा की माध्यमिक शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो, कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिताओं का जीआईसी रानीचौरी में शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री सुशील बहुगुणा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा अपने जीवन में खेलों को प्राथमिकता से शामिल करें और खेलों को निष्पक्ष रूप ये भाईचारे के साथ खेलें। इस ब्लॉक क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीआईस रानीचौरी चंबा ब्लाक के 28 इण्टर कॉलेज के 525 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर रहे हैं। कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम जीआईसी चम्बा व नागणी द्वितीय रहा। जबकि अंडर 19 बालिका वर्ग में जीआईसी चम्बा प्रथम व नरेंद्र महिला विद्यालय द्वितीय रहा। अंडर 17 बालक वर्ग में सुरकंडा प्रथम व बादशाही थौल द्वितीय रहा। जबकि अंडर 17 बालिका वर्ग में ...