लखीसराय, जुलाई 9 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के मैदान, प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल तथा प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन दूसरे दिन किया गया। विभिन्न बालक तथा बालिका वर्ग के अंदर 14 तथा 16 बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। वॉलीवाल खेल में प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल बालक वर्ग में विजेता बना। कबड्डी में अरमा का हाई स्कूल अंडर 16 और अंडर 14 में सूर्यगढ़ा विजेता बना। बॉल थ्रो में सहदेव कुमार साइकिलिंग 16 में अमरजीत कुमार, 14 में दिव्यांशु कुमार, बॉल थ्रो में आलोक कुमार, 800 मीटर में अन्नु कुमार वंशीपुर, लंबी कूद 16 में बावन राय, 600 मीटर दौड़ 16 में सुमन कुमार, 60 मीटर में सन्नी कुमार, लंबी कूद 14 में हर्षित कुमार और 100 मीटर की दौड़ में जखराज कुमार प्रथम घोषित किए ग...