संभल, फरवरी 2 -- गांव पथरा में बजरंग दल के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चन्दौसी पश्चिमी की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि धीरज राठौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पहला मुकाबला चंदौसी पूर्वी और चंदौसी पश्चिमी के बीच हुआ का हुआ, जिसमें चंदौसी पश्चिमी विजयी रही। इसके बाद चंदौसी पश्चिमी का फाइनल मैच नरौली प्रखंड की टीम से हुआ। जिसमें चन्दौसी पश्चिमी की टीम विजयी रही। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, विभाग संगठन मंत्री गौरव प्रताप ,जिला संयोजक नितिन शर्मा, जिला सहसंयोजक शशांक, सोनू विश्वकर्मा, नगर मंत्री श्याम ठाकुर,नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता, नगर संयोजक प्रियांक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। विभाग संगठन मंत्री ने विजेता और उपविजेता खि...