फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। औषध नियंत्रण विभाग कफ सीरप बनाने वाले दवा निर्माताओं पर सख्ती करेगा। विभाग केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन न करने वाले दवा निर्माताओं पर शिकंजा कसेगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। शहर में दवा निर्माण की फैक्टरियों से देश के साथ-साथ विदेश में भी कफ सीरप सहित काफी दवाओं का निर्यात करते हैं। फरीदाबाद देश के बड़े दवा निर्माता शहरों में से एक था, लेकिन औद्योगिक नीति बेहतर न होने की वजह से यहां के दवा निर्माता हिमाचल प्रदेश चले गए। अभी भी शहर में छोटी-बड़ी करीब 20 फैक्टरियां हैं, जो दवा के क्षेत्र में काम कर रही हैं। इनमें से सात-आठ कफ सीरप भी बनाती हैं। शहर में डीएलएफ औद्याेगिक क्षेत्र, एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र और बल्लभगढ़ इलाके में दवा बनाने की फैक्टरियां हैं। मध्य प्रदेश और...