सहरसा, दिसम्बर 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सदर थाना पुलिस ने कोडिन युक्त कफ सिरप साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।पुलिस को सूचना मिली थी की कचहरी ढ़ाला निवासी रणजीत कुमार व रमण कुमार पटना वाली बस से पिट्टू बैग में अवैध कोडिनयुक्त कफ सिरप लेकर उतरा है और कचहरी ढ़ाला स्थित अपने घर जाने वाला है। पुलिस जब कचहरी ढ़ाला रोड में अम्बेदकर चौक पर जाने वाली मोड़ पर पहुंची तो देखा सुपर मार्केट की ओर से दो युवक पिट्ठू बैग लेकर कचहरी ढाला की तरफ आ रहा है। पुलिस गश्ती वाहन देख कर भागने के दौरान सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर दोनों युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान 17.5 लीटर अवैध कोडिनयुक्त कफ सीरप जब्त किया गया। दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बाहर से कोडिनयुक्त कफ सिरप लाकर खुदरा बेचते है

हिंदी हिन्द...