रांची, दिसम्बर 22 -- रांची। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश में शुरू हुए जानलेवा कफ सिरप प्रकरण की जांच अब रांची पुलिस भी करेगी। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने इस मामले की जांच करने के लिए एक एसआईटी का गठन किया है। गठित एसआईटी में सिटी डीएसपी संजीव बेसरा के अलावा इंस्पेक्टर आदिकांत महतो समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। एसएसपी ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि तुपुदाना स्थित शैली ट्रेडर्स के बारे में जानकारी इकट्ठा कर संचालक पर कार्रवाई करें। यह भी कहा गया है कि रांची के विभिन्न थानों में कफ सिरप जब्त होने के बाद की गई प्राथमिकी का अवलोकन करें। साथ ही इस मामले में शामिल लोगों पर भी कार्रवाई करें। बता दें कि रांची के चान्हो में दो नवंबर को पुलिस ने यूपी क्राइम ब्रांच की सूचना पर छापेमारी कर एक ट्रक कफ सिरप के साथ चालक को भी गिरफ्तार...