लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता डीजीपी राजीव कृष्ण ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए क्राइम मीटिंग में कहा कि कोडीन युक्त कफ सिरप प्रकरण में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इसमें ढिलाई मिलने पर सम्बन्धित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम, आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को लेकर भी चर्चा की। साथ ही कुछ समय पहले रायपुर में आयोजित डीजीपी, आईजीपी कांफ्रेंस की संस्तुतियों के बारे में कई जानकारी मातहतों से साझा की। डीजीपी ने निर्देश दिया कि नागरिकों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके लिए पुलिस चौकी स्तर पर अच्छी व्यवस्था की जाए। चौकी प्रभारी की जवाबदेही तय की जाए। इसमें एक महीने में चिन्हित जिलों में सड़क हादसों में 15 प्रतिशत कमी होने की बात रखी गई। निर्देश दिया कि जिन हाइवे प...