वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कफ सिरप तस्करी मामले में एक और दवा व्यापारी के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। व्यापारी करीब 1.02 लाख कोडीन युक्त कफ सिरप सीसी का रिकॉर्ड नहीं दे पाया है। व्यापारी ने बिहार में कफ सिरप के विक्रय का रसीद दिया लेकिन जांच में पता चला कि वहां पर सिरप पहुंची ही नहीं। पुलिस ने व्यापारी विष्णु कुमार पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज, जालसाजी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अब तक 41 व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के अनुसार इसके तार किंगपिन शुभम जायसवाल से भी जुड़ रहे हैं। तिसरिया परशुरामपुर (सारनाथ) स्थित 'मेसर्स पीडी फार्मा' के संचालक विष्णु कुमार पांडेय ने सौ एमएल की 89600 सीसी कोडीन युक्त कफ...