बागेश्वर, अक्टूबर 10 -- कफ सिरप प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए बागेश्वर में औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने केंद्रीय औषधि भंडार डिपो, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बिलोना बागेश्वर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया के स्टोर में केवल एक कफ सिरप का स्टॉक उपलब्ध था, जिसकी सेपलिंग की गई एवं औषधि विश्लेषणशाला को भेजा गया। औषधि निरीक्षक ने केंद्रीय औषधि भंडार डिपो के समस्त कार्यकर्ताओं को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बारे में बताया। साथ ही औषधि भंडार में उपलब्ध औषधियों के क्रय बिलों का भी निरीक्षण किया एवं औषधियों को उपलब्ध करने वाले होलसेलर एवं औषधीया बनाने बाली औषधि निर्माण इकाइयों से संबंधित दस्तावेजों का भी सत्यापन किया गया। औषधि निरीक्षक ने औषधि भंडार केंद्र के कर्मचारियों को औषधियों के उचित रखरखाब एवं भंडार केंद्र की नियमि...