नोएडा, अक्टूबर 7 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। देशभर में कथित रूप से जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत की घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। औषधि विभाग ने जिले के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर कफ सिरफ के 10 नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे। औषधि निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि दो नमूने जिला अस्पताल से लिए गए, जबकि मेडिकल स्टोरों से आठ नमूने एकत्रित किए गए। कोल्ड्रिफ कफ सिरप की सप्लाई जिले में नहीं है। फिर भी एहतियातन जिले के सभी मेडिकल स्टोर और अस्पताल के संचालकों को कोल्ड्रिफ सिरप का वितरण नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई गैर कानूनी तरीके से इसका वितरण करता पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से सभी तरह के कफ सिरप की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है। इनमें अलग-अलग कंपनी के 10 कफ सिरप का नमूना ...