प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप के सेवन से बच्चों के बाद शहर में भी जांच शुरू हो गई है। सहायक आयुक्त (औषधि) आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित दवा प्रतिष्ठानों से दवा के नमूने संग्रहित किए गए। कफ सिरफ के लिए गए नमूने को राजकीय विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। औषधि निरीक्षकों ने लोगों से अपील की है कि बिना डॉक्टर के पर्चे के दवा न खरीदें और दवा की दुकानों से बिल जरूर प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...