बांदा, अक्टूबर 8 -- बांदा, कार्यालय संवाददाता। मप्र और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु की कंपनी के कोल्ड सिरप पर प्रदेश सरकार ने पांबदी लगा दी है। कफ सिरप के प्रतिबंध के बाद अन्य कंपनियों के सिरप की बिक्री पर बाजार में असर दिखाई देने लगा है। बाजार में कफ सिरप की बिक्री 75 फीसदी तक गिर गई है। खाद्य एवं औषधि विभाग ने भी सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ओमर ने बताया कि जिले में पहले प्रतिमाह करीब 20 लाख तक की बिक्री घटकर पांच लाख के आसपास रह गई है। आयुर्वेद कफ सिरप की बिक्री बढ़ गई है। बाजार में अलग अलग कंपनियों के कफ सीरप 100 से 200 रुपये तक में उपलब्ध हैं। तीन दुकानों से भरे चार सैंपल प्रभारी औषधि निरीक्षक डीपी मौर्या ने बताया कि तीन दुकानों से चार सैंपल कफ सीरप के ले...