नैनीताल, फरवरी 17 -- गरमपानी। क्षेत्र में गुलदारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते एक सप्ताह में कफुल्टा गांव में दो गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव के भरत रमोला ने बताया कि गुलदार खेतों और रास्तों के पास घात लगाकर बैठा दिख रहा है, जिससे लोगों को घरों से निकलने में भी डर लगने लगा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...